MP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार इंदौर आए थे. जहां उन्होंने रेसीडेंसी पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.


कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना देने का एलान किया था. इसको लेकर गौरी शंकर बिसेन ने कहा, 'जो सरकार नहीं, उसके संदर्भ में कोई बात करने का सरोकार नहीं. कमलनाथ ने पिछले चुनाव में वचनपत्र जारी किया था. हम राम के देश के लोग हैं. रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. लेकिन कांग्रेस ने अपने वचन पूरे नहीं किए.'


'मुंगेरीलाल के सपने देख रहे कमलनाथ'
गौरी शंकर बिसेन ने सवाल किया कि कमलनाथ ने क्या बेरोजगारी भत्ता दिया, क्या किसानों का दो लाख रुपये का कर्जा माफ़ किया? तो ऐसे झूठ के पुलिंदों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. सरकार में हम बैठे हैं. कमलनाथ मुंगेरीलाल के सपने देखें. सरकार शिवराज सिंह चौहान की है, सरकार बीजेपी और नरेंद्र मोदी की है.


मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि एमपी में डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार है. पार्षद बीजेपी के, महापौर बीजेपी के, सभी जगह बीजेपी के नेता पदस्थ हैं. मैं ओबीसी कमीशन का चेयरपर्सन होने के नाते यह विश्वास दिलाता हूं कि जो भी पंचायतों से जुड़े हुए हैं, हमारे देश के नागरिक हैं. 


राहुल गांधी को बताया मानसिक रूप से दीवालिया
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सांसद की सदस्यता समाप्त किए जाने के सवाल पर कहा कि मैं राहुल गांधी को पहचानता ही नहीं. जिन राहुल गांधी महोदय को यह पता नहीं कि हम सत्ता में आएंगे. धारा 370  को समाप्त करने का जो बयान देते हैं, उन्होंने देखा कि जवान की पत्नी की मेहंदी भी नहीं उड़ी और पति देश की रक्षा करने में और कश्मीर को बचाने में शहीद हो जाता है. 


जम्मू कश्मीर से धारा 370 बहाल करने की बात करने वाले को मैंतो कहना चाहता हूं ति राहुल गांधी जी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. उनके किसी बयान को न हमें सुनना चाहिए न ही उसपर कोई अपना वक्तव्य देना चाहिए.


'अबकी बार फिर बीजेपी की सरकार'
वहीं, कांग्रेस के सड़कों पर उतरने को लेकर बिसेन ने कहा कि खूब उतरना चाहिए. उनके पास कुछ भी नहीं है, खूब मेहनत करें. अबकी बार 200 पार और फिर शिवराज की सरकार. गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मौजूदा राजनीति में बयान और पलटवार शुरू हो चुके हैं. अब देखना होगा कि गौरी शंकर बिसेन के बयान का कांग्रेस किस तरह से पलटवार करती है.


यह भी पढ़ें: