MP Assembly Election 2023: बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ने पत्ता खोल दिया है. उन्होंने बालाघाट से विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी नेता ने आलाकमान को नसीहत भी दी. उन्होंने युवाओं को चुनावी मैदान में उतरने के लिए मौका देने की वकालत की. गौरीशंकर बिसेन ने हालांकि पार्टी के प्रति समर्पण भी जताया. उन्होंने छिंदवाड़ा में कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने चुनाव लड़ने की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने पर उतरेंगे.


बीजेपी के दिग्गज नेता ने युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका देने की वकालत की


पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन भोपाल के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. उन्होंने कहा कि मैं 13 बार बालाघाट से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूं., एक बार पार्टी ने मेरी पत्नी को टिकट दिया. इस हिसाब से अब 14 बार मैं बालाघाट से चुनावी मैदान में उतर चुका हूं.  पूर्व मंत्री बिसेन ने कहा कि अब पार्टी को युवा पीढ़ी के लिए चुनाव लड़ने का मौका देना चाहिए. हालांकि उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को सर्वसम्मति से गौरीशंकर चुनाव लड़ने पर फैसला लेना है.


पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर की टिप्पणी


पार्टी मुझे जहां से चुनावी मैदान में उतरने को कहेगी, मैं आदेश का पालन करूंगा. पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ का बहुत सम्मान करता हूं. कमलनाथ बीते दिनों मेरे घर भी आए थे. करीब डेढ़ घंटे तक दोनों साथ रहे. पूर्व मंत्री बिसेन ने कमलनाथ से 10 वर्षों के रिश्ते का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मेरा कमलनाथ के बीच कभी विवाद नहीं हुआ. उन्होंने नसीहत दी कि बयान देने से पहले पीसीसी चीफ को मुझसे पूछ लेना चाहिए था. वरना ऐसा बयान नहीं देते.


जब हुआ कांग्रेस को छोड़कर BJP में आने का जिक्र, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'मैं हमेशा या तो...'