MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कैच पकड़ने की कोशिश में BJP नेता के सिर में लगी चोट
Rewa News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ला,रीवा के लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्रा के साथ पार्टी के घायल नेता से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी ली.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के शॉट से बुधवार को बीजेपी (BJP) के एक नेता के सिर पर चोट लग गई.वह सिंधिया का कैच पकड़ने में चूक गए और गेंद उनके सिर पर जा लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सिंधिया ने अस्पताल जाकर बीजेपी नेता का हालचाल लिया. सिंधिया रीवा में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने गए थे.
कहां हुआ क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण
रीवा में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. दरअसल बुधवार को लोकार्पण के बाद इस स्टेडिय में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट खेल रहे थे.इस दौरान उन्होंने एक शॉट मारा. गेंद हवा में उछली और बीजेपी कार्यकर्ता को जा लगी. गेंद लगने से बीजेपी कार्यकर्ता की दाहिनी आंख के ऊपर चोट लग गई. इस घायल कार्यकर्ता की पहचान बीजेपी के दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा के रूप में की गई है. इस घटना के बाद खेल रोक दिया गया.
विकास मिश्रा को उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.वहां प्राथमिक उपचार और कुछ देर अस्पताल में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई.इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला,रीवा के लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्रा के साथ पार्टी के घायल नेता से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बीजेपी नेता की हालत स्थीर
स्थानीय दीनदयाल मंडल अध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा, ''जिले के इटौरा में नवनिर्मित मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए सिंधिया द्वारा मारे गए शॉट पर कैच पकड़ने की कोशिश में मिश्रा को चोट लग गई है.मिश्रा की हालत स्थिर है.''
ये भी पढ़ें