BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी, खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फोन कर धमकाया
Death Threat to BJP Leader: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने बताया पन्नू ने उन्हें अपशब्द कहे. इसपर बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने भी खूब खरी खोटी सुनाई.
Bhopal News: खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सिर काटकर लाने वाले व्यक्ति को बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने अपनी ओर से 10 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी. अब पन्नू ने बीजेपी नेता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.
बता दें कि खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए गलत बयान दिया है. उसने कहा कि जो भी सीएम की तरफ जूता उछालेगा उसे 25 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा. सीएम और पीएम के लिए अपशब्द कहने पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने गुरपतवंत सिंह पन्नू पर 10 करोड़ रुपये इनामा की घोषणा की है.
जसपाल सिंह अरोरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि जो भी आतंकवादी पन्नू का सिर काटकर लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपये इनाम दिया जाएगा. जसपाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि पन्नू जैसा आतंकवादी सिख हो ही नहीं सकता. इस आतंकवादी को पकड़वाने में मदद करें. यह कहीं भी नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. पन्नू आतंकवादी है और उसको जो भी व्यक्ति मारेगा, मैं उसे सिख संगत की और से 10 करोड़ रुपये दूंगा.
बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने बताया कि खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि 'तू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपोर्ट कर रहा है'. इसके बाद उसने उन्हें अपशब्द कहे. इसपर बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने भी खूब खरी खोटी सुनाई.
पंजाबियों को भड़काता है पन्नू
बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू एक खालिस्तानी समर्थक है. 'सिख फॉर जस्टिस' के संस्थापक पन्नू और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने पहले से ही देशद्रोह और अलगाववाद का मामला दर्ज किया हुआ है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू पर खालिस्तान का प्रचार कर पंजाबियों को भड़काने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप लगते रहते हैं. गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना है. वहीं, बीजेपी नेता जसपाल अरोड़ा ने एसपी सीहोर को एक पत्र लिखकर शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में उतरीं MP की मंत्री, बोलीं- 'हर देवी-देवता के हाथ में होता है हथियार'