भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अब सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए अपने बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान से मध्य प्रदेश की सियासज भी गरमा गई है.दिग्विजय सिंह के बयान पर पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने निशाना साधा.अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)ने उन पर निशाना साधा है. सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि दिग्विजय सिंह के राष्ट्र विरोधी कृत्यों की सूची में एक कड़ी और जुड़ गई है.


सिंधिया ने कैसे बोला हमला


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए.सिंधिया ने लिखा कि दिग्विजय सिंह आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी, जाकिर नायक के साथ मंच साझा करना,अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान ने अपनी राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में आज एक और को जोड़ा.उन्होंने लिखा है कि  जिस भारतीय सेना के प्रयासों,उनकी देश भक्ति और बलिदान के कारण आज आप और पूरा देश सुरक्षित हैं,उन्हीं पर सवाल उठाकर आपने भारत माता का अपमान किया.क्या ये राष्ट्र विरोधी मानसिकता का प्रमाण नहीं है.






दिग्विजय ने यह उठाए थे सवाल
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत यात्रा के मैन प्रभारी दिग्विजय सिंह ने सोमवार को जम्मू में दिए एक बयान में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी सवाल उठाए, दिग्विजय सिंह ने  लिखा,''पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो आरडीएक्स कहां से आई.देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया.''


दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तानी परस्ती का है.उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


MP Politics: 'कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व पर मांगते हैं सबूत'