MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों राजनेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. हाल ही में दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि राघौगढ़ में सिर्फ एक ही परिवार का राज चलता है. सिंधिया ने कहा कि मैं पहले यहां आने में संकोच करता था, लेकिन अब बार-बार आऊंगा.


'सिर्फ एक परिवार का राज'
अपनी जनसभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर बिना नाम लिए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "राघौगढ़ में सिर्फ एक ही परिवार का राज चलता है, जिसका नियम है कि हम नहीं तो कोई नहीं." 


दिग्विजय ने सिंधिया को बताया 'गद्दार'
वहीं शनिवार को दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी. सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का. अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए. इसका मैं क्या करूं. किसने सोचा था. जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी.’’ दिग्विजय ने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है. एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है.’’


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन का दावा किया, इस बड़े नेता को साथ लाने की कोशिश जारी


Charanjit Singh Channi ने आप के आरोपों को किया खारिज, इसलिए दी कार्रवाई करने की चेतावनी