Indore News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एक बार फिर विवादों में घिरते दिख रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनको फैशन करने वाली लड़कियों को शूर्पणखा बताते हुए सुना जा सकता है. यह वीडियो हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) का बताया जा रहा है. विवाद बढ़ने पर विजयवर्गीय ने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है.


वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय


इस वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं, ''मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए. सच कह रहा हूं,भगवान की कसम. हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा. लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि...अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं. उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं. सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है, जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार. बच्चों में आप संस्कार डालिए. मैं बहुत चिंतित हूं.''


विजयवर्गीय के इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है. विरोध बढ़ने पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा बयान कोई नहीं बता रहा,उसे तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि रात को दो बजे घर जा रहा तब रास्ते में छोटे कपड़ों और नशे में धुत्त लड़की तमाशा कर रही थी. उसे क्या कहा जाए,वह शूर्पणखा जैसी ही लगेगी. लड़कियों को उनकी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है और हम तो बेटियों को देवी जैसा ही मानते हैं,लेकिन जो सब मैंने देखा,वह शहर की संस्कृति से मेल नहीं खाता. पूरा शहर इन चीजों को लेकर चिंतित है.


कैलाश विजयवर्गीय ने कहां कहीं यह बात 


कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार रात महावीर जयंती और हनुमान जयंती के सिलसिले में एक स्थानीय सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मंच से यह बात कही. वायरल वीडियो में विजयवर्गीय ने इंदौर में रात के समय युवाओं के नशे में झूमने को लेकर भी सवाल उठाए.उन्होंने कहा,''मैं दादा-दादी, मां-बाप सबसे कहता हूं कि शिक्षा जरूरी नहीं है, संस्कार जरूरी हैं.''


ये भी पढ़ें


Indore Temple Tragedy: इंदौर में मंदिर गिराने के विरोध के बीच सीएम शिवराज का एलान, कहा- फिर मंदिर वहीं बनाएंगे