Hijab Controversy: हिजाब विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव Kailash Vijayvargiya की एंट्री, कहा- ये भी टूलकिट का हिस्सा
Madhya Pradesh: देशभर में गरमाया हिजाब विवाद का मुद्दा अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी इसको लेकर निशाना साधा है.
![Hijab Controversy: हिजाब विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव Kailash Vijayvargiya की एंट्री, कहा- ये भी टूलकिट का हिस्सा bjp leader kailash vijayvargiya said Hijab Controversy is part of other gang like tukde-tukde gand and is sponsered ANN Hijab Controversy: हिजाब विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव Kailash Vijayvargiya की एंट्री, कहा- ये भी टूलकिट का हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/d08227dca2e110367528439734d2576e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvargiya On Hijab Controversy: हिजाब विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की भी इंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं. इस पूरे विवाद को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा पूरे विवाद को प्रायोजित भी बताया गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर दिए गए बयान को भले ही पलट दिया हो लेकिन जो बहस शुरू हुई है, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हिजाब विवाद में मध्य प्रदेश के एक के बाद एक कई नेता कूद रहे हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके सज्जन सिंह वर्मा ने हिजाब विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा रोजगार की मांग उठने के कारण हिजाब का मुद्दा गरमा रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया प्रायोजित
अब मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ट्वीट कर पूरे मामले को प्रायोजित बता दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत में जब भी चुनाव आते हैं तब कोई ना कोई गैंग प्रकट हो जाता है. कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग तो कभी अवार्ड वापसी गैंग तो कभी मोमबत्ती गैंग. उन्होंने हिजाब विवाद को लेकर एक प्रायोजित मुद्दा करार दिया. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय कई बार अपने बयानों को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं. उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब हिजाब विवाद को लेकर सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है.
भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापिसी गैंग
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 11, 2022
हिज़ाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है सभी के तार आपस में जुड़े हुये हैं सब कुछ प्रायोजित है।
बयानबाजियों का दौर जारी रहने की संभावना
हिजाब विवाद को लेकर अभी और भी बयानबाजी का दौर चलने की संभावना है. हिजाब विवाद को लेकर कई नेता सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि कुछ नेता विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसी स्थिति में अभी मुद्दा शांत होता नजर नहीं आ रहा है. हिजाब विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता भी अलग-अलग धड़ों में बंट गए हैं.
MP Politics: 'कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा', नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के अभियान पर बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)