Kailash Vijayvargiya On Hijab Controversy: हिजाब विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की भी इंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं. इस पूरे विवाद को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा पूरे विवाद को प्रायोजित भी बताया गया है.


बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर दिए गए बयान को भले ही पलट दिया हो लेकिन जो बहस शुरू हुई है, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हिजाब विवाद में मध्य प्रदेश के एक के बाद एक कई नेता कूद रहे हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके सज्जन सिंह वर्मा ने हिजाब विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा रोजगार की मांग उठने के कारण हिजाब का मुद्दा गरमा रही है. 


कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया प्रायोजित


अब मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ट्वीट कर पूरे मामले को प्रायोजित बता दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत में जब भी चुनाव आते हैं तब कोई ना कोई गैंग प्रकट हो जाता है. कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग तो कभी अवार्ड वापसी गैंग तो कभी मोमबत्ती गैंग. उन्होंने हिजाब विवाद को लेकर एक प्रायोजित मुद्दा करार दिया. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय कई बार अपने बयानों को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं. उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब हिजाब विवाद को लेकर सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है.






Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ


बयानबाजियों का दौर जारी रहने की संभावना


हिजाब विवाद को लेकर अभी और भी बयानबाजी का दौर चलने की संभावना है. हिजाब विवाद को लेकर कई नेता सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि कुछ नेता विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसी स्थिति में अभी मुद्दा शांत होता नजर नहीं आ रहा है. हिजाब विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता भी अलग-अलग धड़ों में बंट गए हैं.


MP Politics: 'कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा', नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के अभियान पर बोला हमला