Kailash Vijayvargiya News: कैलाश विजयवर्गीय के 'शूर्पणखा' वाले बयान पर उनके बेटे की प्रतिक्रिया, महिलाओं को दे दी ये सलाह
Kailash Vijayvargiya News: कांग्रेस द्वारा लड़कियों को कपड़े पहनने की नसीहत नहीं देना कहने पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा, क्यों नहीं देना चाहिए, वह परिवार के बड़े हैं, अपने बच्चों को नसीहत दे सकते हैं.
![Kailash Vijayvargiya News: कैलाश विजयवर्गीय के 'शूर्पणखा' वाले बयान पर उनके बेटे की प्रतिक्रिया, महिलाओं को दे दी ये सलाह BJP leader Kailash Vijayvargiya son Akash Vijayvargiya supports Surpanakha statement on women clothes ANN Kailash Vijayvargiya News: कैलाश विजयवर्गीय के 'शूर्पणखा' वाले बयान पर उनके बेटे की प्रतिक्रिया, महिलाओं को दे दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/892eea2383ce10b657d027a4e89c7c1a1681031943633486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvirgaya Son on Suparankha Statement: नशे धुत युवक-युवतियों के विडियोज आते हैं और भद्दे भद्दे कपड़े में लोग दिखते है. इसे लेकर वह बहुत चिंतित है. स्त्रियां भी सभ्यता के साथ कपड़े पहनें और सभी युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहें यही कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) कहना चाह रहे थे. यह उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) का कहना है. अभी पिछले दो दिनों से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए गए बेतुके बयान से एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं.
जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर दिए गए बयान पर हमलावर हैं तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान का उनके बेटे ने अपना समर्थन देते हुए लड़कियों के पहनावे को लेकर सहमति जताई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस द्वारा बयान के विरोध के मीडिया द्वारा किए गए सवाल पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय धर्म संस्कारों को बढ़ावा मिले इसके लिए हमेशा काम करते हैं. अभी फिलहाल इंदौर में जो नाईट कल्चर चल रहा है नशे धुत युवक युवतियों के वीडियोज आते हैं और भद्दे भद्दे कपड़े में लोग दिखते हैं. इसको लेकर वह बहुत चिंतित हैं. कई दिनों से उनकी योजना भी चल रही है कि कैसे उन्हें कंट्रोल किया जाए.
नाइट कल्चर के लिए मुख्यमंत्री पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संपर्क में हैं. अभी एक हनुमान चालीस क्लब उसी को काउंटर करने का सोच रहे हैं. इसी कड़ी में स्त्रियां भी सभ्यता के साथ कपड़े पहने और सभी युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहें. वह उस कार्यक्रम में यही संदेश देना चाह रहे थे और वही बात उन्होंने कही थी.
इसमें कोई बुराई नहीं है-आकाश विजयवर्गीय
वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा लड़कियों को कपड़े पहनने के लिए नसीहत नहीं देने के सवाल पर आकाश ने कहा कि क्यों नहीं देना चाहिए, वह परिवार के बड़े हैं तो वह अपने बच्चों को नसीहत दे सकते हैं, देना भी चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है. वे गलत कह रहे है अगर कोई ऐसा कह रहा है तो वह गलत है.
वहीं इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा कैलाश विजयवर्गीय के बयान को महिलाओं का अपमान बताकर पुतला दहन करने के सवाल पर कहा कि वह लोग क्या चाह रहे हैं, कैसे भी कटे पीटे कपड़े पहनकर घूमना चाहिए, नशा करना चाहिए, रात क्लबों में डांस करना चाहिए उनका यह कहना है. आप एक बार उनसे यह पूछना.
क्या कहा था बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने
बता दें कि इंदौर के एक जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेने गए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि "मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए. सच कह रहा हूं भगवान की कसम, हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा.
लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं. उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं. सच में भगवान ने अच्छा सुंदर शरीर दिया है. जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार, बच्चों में आप संस्कार डालिए, मैं बहुत चिंतित हूं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)