Kailash Vijayvargiya Targets Congress: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन पर निशाना साधा है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने इंदौर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के ईडी पर लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी जांच कर रही है. गांधी परिवार केंद्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है. 


विजयवर्गीय ने कहा, "गांधी परिवार ने अपनी ही पार्टी में भष्टाचार किया है, वहीं राजस्थान सहित तीन राज्यों के सीएम के सड़क पर रहने पर कहा कि क्या जनता ने उन्हें वहां भेजा है?' इसके सात ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की ईडी के दफ्तर राहुल गांधी जाते है तो प्रियंका को साथ लेकर जाते है और विदेश जाते है तो अकेले जाते हैं. 


निकाय चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी एक दो दिन में पार्षद प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी जाएंगी. जिन वार्ड में सिंगल व डबल उमीदवार है, उन वार्डो के नाम तय कर दिए गए है. वहीं जिन वार्डो में उमीदवार ज्यादा हैं उन वार्डों के में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. जो जितने वाला प्रत्याशी होगा उसे ही टिकिट दिया जाएगा.''


वहीं पार्षद टिकट में उम्र को लेकर पूछे सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि अगर प्रत्याशी 100 वर्ष का भी है और जीतने वाला है तो उसे टिकिट दिया जाएगा. वही कांग्रेस पार्टी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुवे कहा कि अगर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी लक्ष्मी पुत्र है तो बीजेपी ने सरस्वती पुत्र को इंदौर के महापौर उमीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि वह खुद बताएं कि उनकी सरकार क्यों गिरी, दरअसल सरकार उनसे संभल नहीं रही थी.


यह भी पढ़ें:


Khargone News: डेंटल क्लीनिक चलाने के लिए 4 हजार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया बीएमओ, लोकायुक्त पुलिस ने ऐसे दबोचा


MP Urban Body Election 2022: 17 जून को होगा बीजेपी के नगरीय निकायों के पार्षद प्रत्याशियों का एलान, मंथन जारी