Indore BJP Leader Murder: इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी भोपाल के नजदीक मण्डीदीप में एक रिश्तेदार के यहां छुपे हुए थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस इंदौर ले गई है. 


गौरतलब है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3.00 बजे एमजी रोड इलाके में बीजेपी के युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पीयूष और अर्जुन का नाम सामने आया था. इस घटना के बाद बीजेपी नेता मोनू के समर्थकों ने आरोपियों के घर तोड़फोड़ भी की थी. 


कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे मोनू कल्याणे
हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. मृतक मोनू बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का समर्थक माना जाता था. घटना के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय व अन्य बीजेपी नेता मोनू के घर भी पहुंचे थे. 


कॉल डिटेल से पकड़ाए आरोपी
पीयूष और अर्जन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. पुलिस को आरोपियों की आखिरी लोकेशन मंडीदीप के पास मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  


यात्रा का पूछा और मार दी थी गोली
बताया जा रहा है कि मोनू कल्याण हर साल की तरह इस साल भी भगवा यात्रा निकालने जा रहा था. शनिवार रात को साथियों के साथ वह तैयारी में लगा था. इसी दौरान पीयूष और अर्जुन बाईक से वहां पहुंचे. उन्होंने मोनू से रैली का समय पूछा और कितने लडक़े लेकर आने की बात कही. 


इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकाली और मोलू पर फायर कर दिए. गोली लगते ही मोनू नीचे गिर गया, उसे दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढे़ं: ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर बड़ा निशाना, 'जो लोग 99 सीटें लाकर फुदक रहे हैं...'