MP Election 2023: राजनीति में जब दल बदलते हैं तो दिल भी बदल जाते हैं. जो कल तक बीजेपी पर सवाल उठा रहे थे. वो अब उसी पार्टी के नेता बनकर कांग्रेस पर तीखे हमले कर रहे हैं. दरसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का गले मिलकर वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद से ही  कांग्रेस से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कमलनाथ- दिग्विजय सिंह भी गले मिलेंगे ?


कांग्रेस में कई दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कुछ समय पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब वो सोशल मीडिया पर लगातार कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं. नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का गले मिलकर नर्मदा जयंती पर देशवासियों को बधाई देने वाला वीडियो ट्वीट किया है. 


नरेंद्र सलूजा की पिछले दिनों थी बीजेपी ज्वाइन
साथ ही लिखा है कि क्या इस तरह पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ अपने साथी दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, गोविंद सिंह और अजय सिंह के साथ खड़े रहकर और गले मिलकर फोटो खिंचवा सकते हैं ? इसके साथ ही नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी सवाल खड़े किए हैं. कई दशक तक कांग्रेस के प्रवक्ता और अन्य पदों पर काम कर चुके नरेंद्र सलूजा ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को काटने के लिए छोड़ने का कारण बताते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. 


सीएम और अध्यक्ष ने जारी किया था वीडियो
नर्मदा जयंती के अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्लेन में गले मिलकर एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को नर्मदा जयंती की बधाई दी और कहा कि मां नर्मदा की वजह से प्रदेश में लाखों किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है.


इसके अलावा मां नर्मदा की कृपा से बिजली का उत्पादन भी हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि नर्मदा मैया का आशीर्वाद मध्य प्रदेश पर बना रहे. उन्होंने नर्मदा के किनारे सौर ऊर्जा के जरिए भी बिजली उत्पादन की बात कही थी.


MP Politics: ट्विटर पर भिड़े CM शिवराज और Ex-CM कमलनाथ, जानिए कौन से मुद्दे उठाए