Madhya Pradesh: BJP नेता ने बताया कांग्रेस की बैठक में ऐसा क्या हुआ कि बाहर आते ही भंग कर दी पूरी कार्यकारिणी
Madhya Pradesh Politics: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए बताया कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक में खूब बवाल मचा. इसी बवाल के बाद पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया.
Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव की हार के बाद मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की भोपाल में बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बैठक को लेकर कुछ अंदर की बात साझा करने का दावा किया और बताया कि हार के बाद कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक में जमकर बवाल हुआ है.
दरअसल विधानसभा चुनाव की करारी हार के बाद भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई, जिसमें हार के कारणों पर समीक्षा की गई और यह देखा गया कि कांग्रेस क्यों हारी? वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, "कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न जिला अध्यक्ष , जिला प्रभारियों की बैठक में जमकर बवाल हुआ, कई वक्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली."
'जो जब चाहे भोपाल पीसीसी से ले आता था नियुक्ति पत्र'
उन्होंने आगे लिखा, "कांग्रेस की बैठक में मौजूद लोगों ने नाथ साहब की कार्यप्रणाली पर जमकर भड़ास निकाली. उनकी तानाशाही, हिटलर शाही, डिक्टेटरशिप को लेकर जमकर मोर्चा खोला. कई प्रभारी और अध्यक्षों ने कहा कि हमें पता ही नहीं चलता था और ऊपर से लगातार नियुक्तियां होती रहीं. गली के नेताओं को प्रदेश के पद दे दिए गए, जब जो चाहे भोपाल पीसीसी से नियुक्ति पत्र लेकर आ जाता था."
'भाजपा ने दिग्गजों को उतारा मैदान में कांग्रेस ने नहीं लड़ाया चुनाव'
सलूजा ने आगे लिखा, "राजा साहब पर भी निशाना साधते हुए कई वक्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कांग्रेस के लोगों ने ही जमकर भीतरघार किया, ऐसे लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है. ऐसे लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है, यह सभी को पता है. बैठक में कई वक्ताओं ने भाजपा की रणनीति, भाजपा के संगठन और भाजपा की जनहित की योजनाओं की जमकर तारीफ की. कई वक्ताओं ने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव मैदान से क्यों भाग खड़े हुए?
'अंदर के बवाल के बाद बाहर आकर भंग कर दी कार्यकारिणी'
बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने दिग्विजय सिंह की ओर इशारा करते हुए लिखा कि उन्होंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा, अगला लोकसभा चुनाव इन सारे वरिष्ठों को ही लड़ाया जावे. सलूजा ने बैठक के भीतर की बातों का जिक्र करते हुए कहा, "कई वक्ताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटने और गलत टिकट वितरण के खुले आरोप लगाए, जिस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे व वर्तमान प्रभारी ने स्वीकार किया कि हां टिकट गलत बंटे थे और टिकट वितरण भी गलत ढंग से हुआ था. अंदर के बवाल के बाद बाहर आकर मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा बांटी गई सारी रेवड़ी छाप नियुक्तियां रद्द कर दी गईं, पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई."
क्या वाकई बैठक में ऐसा हुआ? कांग्रेस के जवाब का इंतजार
उन्होंने अंत में लिखा कि कांग्रेस में अंतर्कलह व बवाल जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि नरेंद्र सलूजा के इन तमाम दावों का कांग्रेस के पास क्या जवाब है और क्या वाकई में नरेंद्र सलूजा ने जो लिखा है वह कांग्रेस की बैठक में हुआ है या भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही है.