Madhya Pradesh News: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का एक विवादित बयान आया है. मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी एक जेब में बनिया है और दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं. दरअसल, मुरलीधर राव से सवाल किया गया था कि बीजेपी कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी, ओबीसी के पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?


'...तो आप ही चला दो पार्टी'


मीडिया के इस सवाल पर मुरलीधर राव ने जवाब दिया, “मेरी जेब में ब्राह्मण है, मेरी जेब में बनिया है…प्रश्न पूछा है तो जवाब सुनिए…मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में, और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया. जब बनिया रहा तो बनिया पार्टी का हो गई.” जब उनसे ये सवाल किया गया कि विकास पर वोट मांगिए, जाति के नाम पर वोट क्यों मांगते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “तो आप ही चला लो पार्टी. आप पत्रकार हैं तो प्रश्न पूछिये. समाधान सुनने तक रुकिए.”


बाद में संभाली अपनी बात


बाद में बात‌ को संभालते हुए मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी सबके लिए शुरू की गई लेकिन उनके पास उस समय कुछ खास वर्ग के लोग ज्यादा थे. इसलिए कहते थे यह पार्टी इनकी है. उन्होंने कहा कि हम अपने आपको सबके पार्टी बनाने के लिए काम कर रहे हैं.


कमलनाथ ने किया पलटवार


मुरलीधर राव के बयान पर कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा. उन्होंने पूछा, “सबका साथ - सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है. यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक़ ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है.”


अपने ट्वीट में कमलनाथ ने कहा, “जिस वर्ग के नेताओं ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभायी है , उन वर्गों का यह कैसा सम्मान…? भाजपा के नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गये है. यह तो पूरे बनिया व ब्राह्मण वर्ग का अपमान है. भाजपा नेतृत्व इसके लिये इन वर्गों से अविलंब माफ़ी मांगे.”


कांग्रेस नेता ने कहा, “जो लोग सबका साथ- सबका विकास का नारा देते है, वो आज एक वर्ग को फ़ोकस करने की बात कर रहे है और दो वर्गों का खुलेआम अपमान कर रहे है, इनकी यह कैसी मानसिकता, कैसी सोच…? सत्ता की हवस के लिये भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है, इनकी नीति- नियत - सिद्धांत सब सत्ता तक ही सीमित है.”


Madhya Pradesh: चुनाव लड़ चुकी महिला के मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस की रेड में मिला ये सामान


Triple Talaq: फोन पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला