MP News: इंदौर पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगायेगी. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता कहा कि हरियाणा चुनाव में दोनों नेता फेल हो गये. शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि विदेश की धरती पर राहुल गांधी राजनीति की सारी मर्यादा तोड़ देते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर भी तंज कसा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अशोक तंवर ने घर वापसी की. उन्होंने बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया.


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अशोक तंवर बीजेपी की जीती हुई सीट हार गये थे. बीजेपी ने सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक तंवर को दिया था. सुनीता दुग्गल के मैदान में उतरने से बीजेपी को जीत मिलती. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर का मन भटकता है. कल तक बीजेपी का प्रचार कर रहे थे. शाम को कांग्रेस की गोद में बैठ गए. हरियाणा में किसान और जाट की नाराजगी के सवाल पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को बांटने की कोशिश की.


गरबा पंडाल में आधार कार्ड से एंट्री पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन?


सारी बिरादरियां बीजेपी के साथ हैं. महाराष्ट्र में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिये जाने पर बीजेपी नेता ने बधाई दी. लेकिन बिहार के सवाल पर बचते नजर आए. कर्नाटक सरकार में शामिल स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सावरकर को बदनाम करने की कांग्रेसी कोशिश ना करें. वीर सावरकर को अपमानित करने का अधिकार कांग्रेसियों को नहीं है.


गरबा पंडाल में आधार कार्ड से एंट्री के फैसले को उन्होंने सराहा. बीजेपी नेता ने कहा कि आयोजकों के फैसले पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कल मुख्यमंत्री आवास छोड़ने का ऐलान किया. बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि जेल से बेल पर बाहर आये अरविंद केजरीवाल को शीश महल छोड़ने का दुख होगा. शीश महल के बिना नींद कैसे आयेगी. 


ये भी पढ़ें-


उज्जैन में GST के नाम पर रिश्वतखोरी! ऑफिस में रेड कर लोकायुक्त ने दो महिला अधिकारियों को पकड़ा