दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ धन की देवी कही जाने वाली माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो भी छपने की मांग की है. सीएम केजरीवाल की इस मांग के बाद बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है, लेकिन यह मांग सिर्फ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ही की है. बता दें कि केजरीवाल से पहले बीजेपी के सबसे चर्चित नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी जनवरी 2020 में यह मांग की थी कि भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी की फोटो होनी चाहिए क्यों कि लक्ष्मी धन की देवी है.


वहीं उन्होंने भगवान गणेश को विघ्नहर्ता बताते हुए कहा था कि वह विघ्न को हरते है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए लक्ष्मी का फोटो लगाया जा सकता है और इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.


देश की सियासत में अब नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छपने के लिए बहस शुरू हो गई है. यह बहस दिल्ली के मुख्यमंत्री के उस बयान के बाद शुरू हुई है जिसमे उन्होंने कहा था कि भारतीय करंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. उनके इस बयान के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार से लेकर विपक्षी दलों तक ने केजरीवाल पर तंज कसे हैं.



अनिल विज ने केजरीवाल पर कसा तंज


बीजेपी के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा है कि आखिरकार लक्ष्मी के पुजारी केजरीवाल के होठों पर बात आ ही गई. बीजेपी नेता और मंत्री अनिल विज ने कहा कि बहाना चाहे नोट पर तस्वीर छापने का हो लेकिन हर काम करने से पहले लक्ष्मी आंखों के सामने ही रहेगी.  इसे कहते हैं भक्ति, केजरीवाल तेरी माया अपरंपार.


बीजेपी के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर हमला बोला. कांग्रेस के नेता गौरव वल्लभ ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी निर्णय बीजेपी ही लेती है. गौरव वल्लभ ने केजरीवाल की इस मांग को वोट की राजनीति के लिए की गई मांग बताया. गौरव ने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी कर मां लक्ष्मी का अपमान किया था, तभी से जीडीपी पटरी पर नहीं लौट पाई. गौरव वल्लभ ने सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे माफी मांगनी चाहिए.


सपा सांसद ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप


वहीं बीजेपी कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी से सांसद सैयद तुफैल हसन केजरीवाल को घरते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए. सपा सांसद सैयद तुफैल हसन कहा कि हो सकता है कि मलेशिया, इंडोनेशिया में छपी हों लेकिन इससे धार्मिक चीजों के अपमान की संभावनाएं ज्यादा हैं. इस सियासी बवाल के बीच हम आप को बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब देश मे करंसी नोटों पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो छापने की मांग उठी हो. 


नोट पर माता लक्ष्मी की फोटो छापने के पक्ष में थे सुब्रमण्यम स्वामी


बता दें कि जनवरी 2020 में मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जब पूछा गया कि इंडोनेशिया ने अपनी अर्थव्यवस्था सुधरने के किये भगवान गणेश की फोटो नोटो पर छपी है तो क्या भारत मे भी इंडियन करंसी पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो छापना चाहिए ताकि हमारी भी अर्थव्यवस्था सुधार सकें. इस सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये निर्माण तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ले सकते है, लेकिन में नोट पर माता लक्ष्मी की फोटो छापने के पक्ष में हूँ. भगवान गणेश विघ्नहर्ता है वे विघ्न को हटाने के लिए हैं लेकिन देश की अर्थव्यवस्था सुधने के लिए नोटो पर माता लक्ष्मी का फोटो लगाया जा सकता है और इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.


Indore News: प्रदेश कांग्रेस सचिव ने एमपीसीए के खिलाफ खोला मोर्चा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कही ये बात