भोपाल: मध्य प्रदेश में फैल रहे रेत के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रीऔर बीजेपी (BJP) नेता उमा भारती (Ex CM Uma  Bharti) ने शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सरकार को एक सलाह दी है. उमा भारती ने कहा कि अवैध खनन (Illegal Mining) करने वालों के लिए शूट एंड साइट का निर्देश दिया जाए. इस निर्देश के बाद अवैध खनन माफियाओं में सरकार का खौफ होगा. इससे नर्मदा नदी का अस्तित्व भी बच जाएगा.


 उमा भारती का अस्थायी निवास


शराब नीति को लेकर राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम उमा भारती ने अस्थायी रूप से अयोध्या नगर स्थित मंदिर में रह रहीं थीं. वहां से उन्होंने 31 जनवरी को विदाई ले ली.इससे पहले उमा भारती ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया. इसमें उन्होंने अवैध उत्खनन पर भी नाराजगी जताई.उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन करने वालों को सीधे गोली मार देने के आदेश दिए जाए.


नर्मदा से अवैध रेत का उत्खनन जारी है.इससे प्रदेश सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है.इसके साथ ही नर्मदा का अस्तित्व भी लगातार संकट में आता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही सीहोर-नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए थे.इस दौरान मंच से ही कई बार सीएम शिवराज ने मां नर्मदा को सहेजने के दावे किए थे, लेकिन हकीकत में उनके दावे जमीन पर उतरते नहीं दिखाई दे रहे हैं.


खनिज मंत्री के प्रभाप वाले जिले में अवैध खनन


प्रदेश के खनिज मंत्री विजेंद्र प्रताप सिंह के प्रभार वाले जिले नर्मदापुरम में रेत खदानों पर रोक के बाद भी अवैध खनन और परिवहन जारी है.रेत माफिया मां नर्मदा का सीना छलनी करने में जुटे हुए हैं.सडक़ों पर अवैध रेत से भरे ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं. ये डंपर सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा और खनिज मंत्री विजेंद्र प्रताप सिंह के गृह क्षेत्र छतरपुर जिले में गोयरा रामपुरा,बारीखेड़ा सहित दर्जनों घाटों पर कैन नदी में पनडुब्बी पोखलेनों से अवैध उत्खनन हो रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है और न मंत्रियों का ध्यान उस ओर गया है.इसी तरह होशंगाबाद हरदा,रायसेन, नरसिंहपुर,गाडरावारा, भिंड मुरैना,राजगढ़ इन जिलों में भी तेजी से अवैध खनन हो रहा है.


जिला मुख्यालयों पर अवैध खनन


जिला मुख्यालय की बात करें तो नर्मदा के करबला, खर्राघाट, डोंगरवाड़ा, बरंडुआ, पुलघाट.खोजनपुर, ग्राम रायपुर, मालाखेड़ी, बांद्राभान, सांगाखेड़ा पुल, निमसाडिया, तवा पुल के आसपास सहित बाबई, सेमरी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनी मालवा, डोलरिया की नदियों व इनके तटों से रेत का अवैध खनन, परिवहन बैखोफ  जारी है.अवैध कारोबारी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से रेत चोरी कर स्टॉक भी करके बेच रहे है. इससे शासन को रायल्टी का भारी नुकसान हो रहा है.


रेत माफिया की दबंगई


राज्य सरकार की सख्ती भी रेत माफिया की दबंगई नहीं रोक पा रही है,जब प्रशासन की टीम अवैध रेत के कारोबार को रोकने जाती है तो रेत माफिया प्रशासन की टीम पर ही हमला कर देते हैं.बीती घटनाओं पर नजर.



  • 20 जनवरी 2021 को शिवपुरी में माफिया फारेस्ट की टीम से मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए.

  • गुना जिले में रॉयल्टी विवाद में रेत माफिया ने सरेआम फायरिंग की थी.

  • 16 दिसंबर 2021 को श्योपुर के विजयपुर में रेत माफिया ने तहसीलदार से मारपीट की थी.सरकारी गाड़ी तोड़ी,जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए.

  • 27 नवंबर 2021 को अमरपुर की नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास ने रेत से ओवरलोड ट्रक रोककर कार्रवाई की,तो रेत माफिया ने महिला अधिकारी को ट्रांसफर कराने की धमकी दे डाली.

  • मुरैना वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने अवैध रेत जब्त किए लेकिन रातों-रात जब्त रेत गायब हो गई.

  • फरवरी 2022 दिन में पुलिस और वन विभाग टीम पर चार बार हमला हुआ.

  • दतिया में रेत माफिया ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी.

  • ग्वालियर के पुरानी छावनी के जलालपुर इलाके में चंबल से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग कर रहे टीआई सुधीर सिंह पर हमला बोल दिया था.

  • एक अन्य घटना में ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और ट्रैक्टर-डंपर से कुचलने की कोशिश की थी.

  • रेत माफिया ग्वालियर-झांसी हाइवे पर वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत से भरा ट्रक और ट्राली छीनकर ले गए थे.

  • अनूपपुर जिले में दो कर्मचारियों के साथ रेत माफिया को पकड़ने पहुंचे सहायक वनक्षेत्र अधिकारी को माफिया ने ही तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा था.

  • 2023 जनवरी के ताजा मामले में अवैध खनन रोकने पर बीजेपी नेता ने पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी.


ये भी पढ़ें


MP Floating Festival: 5 फरवरी से शुरू होगा गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल, ऐसे कर पाएंगें एडवेंचर एक्टिविटीज का एक्सपीरियंस!