भोपाल: शराबबंदी के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की सरकार को घेरने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब रेत के अवैध खनन को लेकर सरकार से अपनी नाराजगी जताई है. बीजेपी की इस कद्दावर नेता ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया ट्विटर पर जताई है. उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासन और जिम्मेदारों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि वो इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगी.


उमा भारती ने क्या कहा है


उमा भारती ने ट्वीटर पर लिखा है, ''मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम  में आ रही थी.मैंने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखें.राजस्थान में जैसा युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे.पता लगा कि यहां खनन हो रहा है. मुझे लगा कि यह वैध होगा.लेकिन पता लगा कि यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है. यह पूरा खनन अवैध है.'' उन्होंने लिखा है कि यह सब बहुत भयानक एवं शासन के लिए चुनौती है, जो मैंने देखा है वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता.




उमा भारती ने लिखा है, ''मैं कल ही सुबह मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी एवं तुरंत रोक लगाने के लिए कहूंगी क्योंकि ऐसी घटनाओं एवं ऐसे दृश्यों से शासन का अस्तित्व कोई नहीं मानेगा.यह तो निरी अराजकता है. इस पर तुरंत कठोरता से रोक लगानी चाहिए.''


उमा का ट्वीट विपक्ष का हथियार


सूत्रों की माने तो चुनावी साल में पूर्वमुख्यमंत्री उमा भारती का यह ट्वीट विपक्ष के हाथों माने संजीवनी बूटी के समान हो गया है.अभी से ही इस पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.देखने वाली बात यही होगी की यह ट्वीटर वार मध्य प्रदेश में क्या नया गुल खिलाता है.


ये भी पढ़ें


MP Nagar Nikay Chunav 2023: क्या दिग्विजय का गढ़ भेद पाएगी भाजपा? राधौगढ़ सहित 19 निकायों में जारी है चुनाव के लिए वोटिंग