MP BJP News : बीते तीन दिन पहले सोशल मीडया (Social Media) पर एक पोस्ट जमकर वायरल हुई, जिसमें केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) को बीजेपी (BJP) का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी जा रही थी. हालांकि बाद में बीजेपी पदाधिकारियों ने इसे कोरी अफवाह करार दिया था. इस वायरल पोस्ट के बाद अब बीजेपी संगठन खासा सख्त नजर आ रहा है और ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सच जाने बगैर ही केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बधाई दे रहे थे.
बता दें बीते दिन सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बीजेपी के नेताओं द्वारा बधाई दी जा रही थी. यह बधाई इसलिए कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के स्थान पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद को पटेल को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया है. हालांकि यह जानकारी बाद में गलत साबित हुई. बीजेपी का मानना है कि पार्टी कैडर बेस पार्टी है, इस तरह अफवाहों पर प्रतिक्रिया देना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. अब बीजेपी ऐसे लोगों की सूची तैयार करवा रही है जो जिम्मेदार पदों पर हैं और अफवाहों पर ही बधाईयां दे रहे थे.
बधाई देने वाले बीजेपी नेता बना रहे हैं ये बहाना
शुक्रवार (26 मई) को सोशल मीडिया के पांचों ही प्लेटफार्म केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बधाईयों से नजर आ रहे थे. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थक उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अफवाह पर जमकर बधाई दे रहे थे. बधाईयों का यह सिलसिला सोशल मीडिया के व्हाट्सप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ट्विटर पर जारी था. जिम्मेदार पदों पर बैठे बीजेपी नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बधाई तो दे दी, लेकिन अब संगठन की नाराजगी के बाद सभी बचने का भी प्रयास कर रहे हैं. बधाई देने वाले बीजेपी नेताओं का तर्क है कि उनका फेसबुक, ट्विटर हैक हो गया था, जिससे बधाई दी गई. नेता इस बधाई के बाद माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं.
बधाई देने वालों में इन नेताओं का नाम है शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के स्थान पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के अध्यक्ष बनने की बधाई देने वालों में प्रमुख नाम गुना के पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा का नाम भी शामिल हैं. हालांकि बादि में सलूजा ने सफाई दी कि उनका फेसबुक किसी ने हैक कर लिया था. इसी तरह निवाड़ी जिले के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश पटेरिया, तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने भी बधाई दी थी, बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी. इसके अलावा भी कई समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को अध्यक्ष बने बगैर ही बधाई दे दी थी.
ये भी पढ़ें: MP Pulse Polio Campaign: मध्य प्रदेश में पल्स पोलियो के लिए सरकार की पहल, अब बच्चों को मिलेगी ये खास सुविधा