MP News: भोपाल में बीजेपी मध्य प्रदेश इकाई की बैठक आज, सीएम समेत शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
Bhopal News: भाजपा मध्य प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक आज राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में होगी, जहां आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी आएगा.
BJP Madhya Pradesh Unit Meet: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक आज राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में कुछ समय में होगी, जहां आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी आएगा. प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अध्यक्षीय उद्बोधन होगा. बैठक में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद सत्र को संबोधित करेंगे. बैठक के प्रारंभ में शोक प्रस्ताव पारित कर पिछली कार्यसमिति बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन होगा.
कौन-कौन नेता होंगे शामिल
कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मौजूद रहेंगे.
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों में अब दो साल ही बचे हैं और भाजपा ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भोपाल में विधायकों की दो दिन से बैठक हो रही है, जिनमें संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होंगें. इन बैठकों का मकसद जमीनी स्तर पर पार्टी कहां खड़ी है इस बारे में विधायकों से फ़ीडबैक लेना और सरकार के कामकाज की समीक्षा करना है.
माना जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व जब भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले थे तभी इन बैठकों की इबारत लिख ली गई थी.
यह भी पढ़ें-
MP News: इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना, कही ये बातें