MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी जनता से वोट मांगने निर्वाचन क्षेत्र में निकल चुके हैं. राजनीतिक दलों ने भी प्रत्याशियों की जीत के लिए एड़ी चोटी को जोर दिया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को स्टार प्रचारक बनाया है.
40 स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम मोहन यादव को भी जगह दी गयी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुये हैं. अब सीएम हाउस से लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर विवाद खड़ा हो गया है.
'सीएम हाउस से लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाना गलत'
कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री निवास शासकीय है. ऐसे में सरकारी आवास का इस्तेमाल किसी भी पार्टी की बैठक और चुनावी रणनीति के लिए नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि सीएम हाउस पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित चुनाव के प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक आदि शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव जीत पर काफी मंथन हुआ.
मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी नेताओं ने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये हैं. सीएम हाउस की बैठक पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में आपत्ति दर्ज करायी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि श्यामला हिल्स पर स्थित मुख्यमंत्री निवास शासकीय संपत्ति है. इसका उपयोग बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार करने और बीजेपी के नेताओं की बैठक आयोजित करने में किया जाना गलत है. इस संबंध में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है.
विकास के लिए बैठक आचार संहिता उल्लंघन नहीं- बीजेपी
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि विकास के लिए मुख्यमंत्री, विधायक और मंत्रीगण की बैठक होना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है. इसलिए झूठी शिकायत करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सीएम हाउस में आयोजित बैठक का बचाव किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का उठाया गया कदम नियमानुसार होता है.
Lok Sabha Election: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल