Indore Job Fair: अगर आप भी चाहते हैं 60 हजार महीने की नौकरी तो आपके लिए है गुड न्यूज, पढ़ें पूरी खबर
Jobs Fair in MP: इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस जॉब फेयर का फायदा उठाएं. उनके मुताबिक इस आयोजन में 40 से ज्यादा कंपनियां 2,000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती करेंगी.
Indore News: आप भी अगर एक बेहतर नौकरी की तलाश में है और 12वीं या ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है तो 10 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की नौकरी आपको मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आप ये नौकरी कैसे हासिल कर सकते हैं. दरअसल इंदौर में लगने वाले एक जॉब फेयर में 40 कंपनियां करीब दो हजार लोगों को रोजगार देने वाली हैं. इसके अलावा इस आयोजन में युवाओं को इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़ेंगे
दरअसल 24 मई को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने एक जॉब फेयर का आयोजन किया है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उद्योगों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वर्चुअल रूप से राशि का हस्तांतरण भी करेंगे. इस आयोजन में नौकरी की चयन प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी होगी. चयनित लोगों को हाथों-हाथ जॉब ऑफर की जाएगी. रोजगार मेले का आयोजन ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में होगा.
40 कंपनी और 2 हजार नौकरियां
सांसद शंकर लालवानी ने युवाओं से अपील की है कि वह इस आयोजन का फायदा उठाएं. उनके मुताबिक इस आयोजन में 40 से ज्यादा कंपनियां 2,000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती करेंगी. सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी योजनाओं के लिए आभार मानते हुए कहा है कि इंदौर और मध्य प्रदेश में कारोबार की अथाह संभावना है. इसलिए यहां पर जॉब की जरूरत बनी रहेगी. इस आयोजन में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इससे जॉब के अलावा अपना काम करने के इच्छुक लोगों के लिए बढ़िया अवसर होगा.
चुनावी साल में युवाओं पर फोकस
दरअसल चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के मतदाताओं को रिझाने में लगी है. इसी सिलसिले में युवाओं के लिए भी बीजेपी और उसके नेता नित नई योजनाएं और स्कीम लेकर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में स्किल इंडिया को मजबूत करने के लिए यह पहल मानी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में 32 बुजुर्गों ने फ्री में की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा, इस तारीख को जाएगा दूसरा जत्था