BJP Membership Campaign 2024: देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी 3 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई थी. सदस्यता अभियान का पहला चरण 24 सितंबर तक चलेगा. अब तक 18 दिनों में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 50 लाख सदस्य बनाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर सदस्यता के आंकड़े जारी किए हैं.



बता दें सदस्यता अभियान के मामले में देश में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है, जहां 1 करोड़ सदस्य बन चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश और गुजराती बराबरी पर है. दोनों ही प्रदेशों में 50-50 लाख सदस्य बने हैं. सदस्यता अभियान को लेकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.









मध्य प्रदेश बनाएगा इतिहास
सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के संगठन पर्व के दौरान सदस्यता के मामले में मध्य प्रदेश इतिहास बनाने जा रहा है. आंकड़ों के हिसाब से मध्य प्रदेश में अब तक 50 लाख सदस्यता क्रॉस हो गए हैं. अब तक 57 लाख मिस्ड कॉल हुए हैं, 50 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड बनाया है.

कहां कितने प्रतिशत लक्ष्य
सदस्यता अभियान के मामले में प्रदेश में मंदसौर जिला नंबर-1 है. यहां टारगेट के अनुरूप 65 प्रतिशत सदस्य बनाए गए हैं, जबकि इंदौर नगर 60 प्रतिशत, अशोकनगर 57 प्रतिशत, इंदौर ग्रामीण 51 प्रतिशत, उज्जैन नगर 49 प्रतिशत, भोपाल नगर 48 प्रतिशत, जबलपुर नगर 48 प्रतिशत, आगर 46 प्रतिशत, गुना 45 प्रतिशत और नर्मदापुरम में 42 प्रतिशत सदस्य बनाए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Bhopal: किसान न्याय यात्रा की बैठक में मारपीट, कमलनाथ के सामने भिड़े MLA और जिला पंचायत अध्यक्ष