MP News: पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्यता अभियान जारी है. बीते 8 दिनों से प्रदेश में जारी सदस्यता अभियान में अब तक 25 लाख सदस्य बनाए गए हैं. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह को फीडबैक के दौरान दी है.

बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विभिन्न राज्यों में चल रहे इस अभियान का अपडेट लिया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश से भी अपडेट लिया गया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सभी जिलों में चल रहे सदस्यता अभियान कामकाज का ब्यौरा दिया.

इस तरह बना रहे सदस्य
भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए चार विकल्प दिए हैं. इनमें पार्टी द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर अथवा पार्टी के क्यू आर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है. इसके अलावा नमो एप और बीजेपी की वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी सदस्यता ली जा सकती है.

घर-घर दस्तक दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं और नए सदस्य बना रहे हैं. बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिया है. इसमें बीजेपी के विधायक और मंत्रियों को 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट है.  

सभी को अलग-अलग टारगेट
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिए हैं. मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है. सांसदों को 25 हजार, मंत्री-विधायक 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया है.


पीएम मोदी ने दो सितंबर को बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों को सदस्य बनाया था.