Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में भी बीजेपी का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विधानसभा सीट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 1,01,000 सदस्यों को जोड़ लिया है, जबकि उज्जैन उत्तर विधानसभा में भी 76000 सदस्य बनाए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा चलाये जा रहे संगठन महापर्व के अंतर्गत उज्जैन नगर के सभी वार्डों में पूरे उत्साह के साथ सदस्यता महाअभियान चलाया गया. अभियान में विशेषकर शेष बचे हुए नागरिकों को सदस्यता दिलाई गई. विशेषकर अल्पसंख्यक वर्ग एवं महिलाओं को सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया. वार्ड क्रमांक 21 में ढोल धमाके के साथ सदस्यता अभियान का आगाज किया गया.
अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोगों ने बीजेपी का लिया सदस्यता
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के विशेषकर बोहरा समाज में प्रमुख लोगों को उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई में मज़ारे नजमी प्रबंधक शेख़ यूनुस भाई, शेख यूसुफ़ भाई, मुल्ला हातिम भाई, शब्बीर भाई, अली असग़र सहित अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला के संगठन महापर्व पर सदस्यता महाअभियान उत्साह के साथ चलाया गया.
उज्जैन की दो विधानसभा सीटों पर बनाए गए सदस्य
उज्जैन दक्षिण विधानसभा में निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में सदस्यता महाअभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि उज्जैन नगर में 1,77,000 से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं, जिसमें दक्षिण विधानसभा में 1,01,000 व उत्तर विधानसभा में 76000 सदस्य बने है. उज्जैन दक्षिण विधानसभा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विधानसभा है.
ये भी पढ़ें: क्या अब पांढुर्णा विधायक छोड़ेंगे कमलनाथ का हाथ? एक तस्वीर से सियासी हलचल तेज