Indore Politics: भगवान ने 10 मिनट लेट कर दिया, हवन में मुझे भी शामिल होना था, यदि समय पर पहुंच जाता तो दूसरा ही घटनाक्रम होता. यह कहना है बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का. वो मंगलवार रात बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे की 36 मृत आत्माओं को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


कहां आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम


मंगलवार रात इंदौर के राजवाड़ा परिसर में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने संत श्री दादू जी महाराज की उपस्थिति में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के लिए शांति पाठ का आयोजन किया. इस अवसर पर विजयवर्गीय के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और माँ अहिल्या से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए भी प्रार्थना की गई.


श्रद्धांजली कार्यक्रम के बाद इंदौर क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक होने के नाते रामनवमी पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हवन में उन्हें भी शामिल होना था. उन्हें भी आमंत्रित किया गया था.जहां बावड़ी हादसा हुआ. लेकिन वो हवन में शामिल होने के लिए 10 मिनट बाद वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि यदि मैं हवन में शामिल हो जाता तो शायद दूसरा ही घटनाक्रम होता.लेकिन,भगवान ने मुझे 10 मिनट रोक दिया.कुछ देर बाद ही मेरे पास हादसे की खबर आ गई.घटना की जानकारी मिलते है जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि घटनास्थल का दृष्य बेहद डराने वाला था. 


ठोस कार्रवाई का दिया आश्वासन


विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम ने कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच होने के बाद आगे की ठोस कार्रवाई की जाएगी. इंदौर में रामनवमी के दिन पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हवन के दौरान बावड़ी धंसने की घटना हुई थी. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हुए थे. 


ये भी पढ़ें


MP News: 'आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज करोगे पहले अपनी पार्टी बचाओ...', दिग्विजय सिंह का गुलाम नबी आजाद को जवाब