MP News : इस समय पूरे देश में अजान व हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है. यह विवाद शुरू किया था मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राज ठाकरे ने. उन्होंने चेतावनी दी थी कि सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारा जाए, नहीं तो मस्जिदों के सामने अजान के समय हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर पढ़ा जाएगा. इसी विवाद में यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 1 लाख से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए हैं. लाउडस्पीकर से अजान का विवाद अब मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है. इंदौर के बिजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अजान और नमाज को बंद कमरे में ही पढ़ें. 


बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का क्या कहना है


बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी. इसमें पत्रकार द्वारा अजान विवाद पर सवाल पूछे जाने पर लाउडस्पीकर से अजान को लेकर बोले, ''मैं कोई चीज नहीं सुनना चाहता हूं जबरदस्ती सुनना पड़े तो यह गलत है. एक तय समय पर एक दिन में कई बार अजान रोज सुनाई जाती है. जबकि वह सुनना नहीं चाहता है. ये तो गलत है. जबरदस्ती है. एक वर्ग समुदाय के लोग दूसरे धर्म की किताब पढ़ते दूसरे धर्म की मंत्र पढ़ते हैं. उन्हें रोजाना एक तय समय पर दिन में कई बार दूसरे धर्म के बातों को सुनाया जाए, तो यह गलत बात है. यह जबरदस्ती है.'' हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध का एक तरीका है.


बता दें कि आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. वो इंदौर के विधानसभा 3 से विधायक हैं. आकाश विजयवर्गीय उस समय सुर्खियों में आ गए थे, इंदौर नगर निगम के एक कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सामने आया था. 


यह भी पढ़ेंट


Mandsaur News: मेले में अश्लील डांस करवाने के मामले में हुई कार्रवाई, इस अधिकारी को निलंबित किया गया


Jablapur News: बड़े पापा ने किया रिश्तों को कलंकित, 14 साल की किशोरी के साथ किया रेप, इस तरह हुआ मामले का पर्दाफाश