MP News: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर पार्टी विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सवाल खड़े किए हैं. उनके आरोपों पर उज्जैन से बीजेपी विधायक अनिल जैन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में मेहनत से सदस्यों को जोड़ा है. इस पूरे मामले में कार्यकर्ताओं की मेहनत और लोगों का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव का आंकड़ा सामने आया है. बाकी सभी बातें भ्रामक है.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. इस संगठन को किसी एजेंसी की आवश्यकता नहीं है. पार्टी के पास सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पन्ना प्रमुख तक कार्यकर्ता के रूप में मौजूद है.


क्या बोले थे बीजेपी विधायक?
बता दें कि बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उनके पास एक एजेंसी से फोन आया था जिसमें उनके सामने यहां प्रस्ताव रखा गया था कि उनके खाते से बीजेपी के कई नए सदस्यों को जोड़कर उनकी जवाबदारी को पूरा कर दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए उन्हें राशि खर्च करना पड़ेगी. उन्होंने यह भी लिखा कि हमारे जैसे पुराने कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के मामले सामने आने से अफसोस हो रहा है.


बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस ने घेरा
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई द्वारा पार्टी के सदस्या अभियान पर सवाल खड़े किए जाने के बाद कांग्रेस को भी उन्हें घेरने का मौका मिल गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि फर्जी आंकड़ों का प्रचार-प्रसार करके अपनी सदस्यता अभियान चलाने वाली भाजपा की पोल अब ख़ुद भाजपा के विधायक ही खोल रहे हैं. अपने सदस्यता अभियान में एजेंसियों की मदद लेकर फर्जी तरीके से आंकड़े बढ़ाए जा रहे हैं.


वहीं दूसरी तरफ अजय विश्नोई ने पहले पार्टी के सदस्या अभियान पर सवाल खड़े किए, लेकिन जब कांग्रेस ने उन्हें घेरा तो बीजेपी विधायक ने एक्स पर एक दूसरी पोस्ट की है. जिसमें लिखा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की दम पर बने है 1 करोड़ से ज़्यादा सदस्य. मेरा वीडियो भाजपा के उन कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए है, जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम और विपरीत समय में अपनी स्थिरता से भाजपा को मजबूत बनाया है.


यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में 8 DSP के तबादले, कई जिलों में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट