'जब नोटिस मिलेगा, उसका जवाब दिया जाएगा', बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय की दो टूक
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने नोटिस जारी किया है.

MP News: मध्य प्रदेश की विधानसभा में अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले और बयान बाजी करने वाले बीजेपी विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी मुझे नोटिस नहीं मिला है, जब भी नोटिस मिलेगा उसका जवाब दे दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने रतलाम जिले के आलोट से विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने नोटिस में कहा है कि विधायक द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयान में सक्रिय होने की वजह से उन्हें 7 दिन में जवाब देना होगा.
विधानसभा में उठाया था किसान की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा
नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए ? बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक विधायक चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा में भी सरकार को घेरते हुए किसान की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया था. इसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है. विधायक चिंतामणि मालवीय ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से नोटिस की जानकारी प्राप्त हुई है, मगर उनके पास अभी तक नोटिस नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा है कि नोटिस मिलने पर तथ्यात्मक जवाब दे दिया जाएगा.
उज्जैन के पूर्व सांसद है चिंतामणि मालवीय
भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ चिंतामणि मालवी पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं. उनका दूसरी बार लोकसभा का टिकट कट गया था. इस बार उन्हें रतलाम जिले के आलोट से विधायक का टिकट मिला था. इस पर उन्होंने जीत हासिल की डॉक्टर चिंतामणि मालवीय मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं.
सिंहस्थ की भूमि अधिग्रहण को लेकर उठाए सवाल
प्रदेश की बीजेपी सरकार उज्जैन में संघर्ष को सफल बनाने के लिए सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण करना चाहती है. इसके अलावा आसपास के कुछ महत्वपूर्ण स्थान पर भूमि अधिग्रहण करते हुए 13 अखाड़े को यहां पर स्थाई रूप से बसना चाहती है. इसके लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत है. इसी भूमि अधिग्रहण को लेकर आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय सवाल खड़े कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
