विधायक के बेटे ने कलेक्टर-एसपी को लगवा दी दौड़, काफिले के साथ पहुंचे महाकाल लोक तक पहुंचे, प्रशासन ने रोका
Ujjain News: उज्जैन महाकाल लोक में व्यवस्थाओं की जांच के दौरान, बीजेपी विधायक के बेटे विक्रम सिंह की गाड़ियों ने अनधिकृत प्रवेश किया. कलेक्टर-एसपी ने गाड़ियों को जब्त कर थाने पहुंचाया.
Mahakal Lok News: उज्जैन महाकाल लोक में उज्जैन कलेक्टर व एसपी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाडिय़ों के काफिले के साथ आए और महाकाल लोक में घुस गए. कलेक्टर-एसपी ने दौड़ लगाकर इन गाडिय़ों को रोका. इसके बाद वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है. इधर कांग्रेस विधायक महेश परमार का कहना है कि इससे छवि खराब होती है.
नागपंचमी के पर्व के चलते देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे. ऐसे में व्यवस्थाएं बनाने के लिए मार्गों को वन वे और कुछ पर गाडिय़ों की एंट्री बंद कर दी गई थी. कंट्रोल रूम के पास कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. अफसरों के सामने ही विधायक पुत्र विक्रम सिंह दोपहर नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक तक घुस गए. यह देख वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
विधायक के बेटे ने कलेक्टर-एसपी को लगवा दी दौड़
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 10, 2024
- काफिले के साथ पहुंचे महाकाल लोक तक, कलेक्टर-एसपी ने रोका @ABPNews @abplive @therajeevkamal @drbrajeshrajput pic.twitter.com/t0N7eEl4oT
कलेक्टर-एसपी ने लगाई क्लास
गाडिय़ों के काफिले को देख कलेक्टर-एसपी ने दौड़ लगाकर गाडिय़ों के पास पहुंचे. उन्होंने गाड़ी ड्राइवर पर नाराजगी जताते हुए क्लास लगा दी. उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार गाडिय़ों के काफिले ने अनाधिकृत प्रवेश किया है, जिस पर सभी जब्त कर थाने पहुंचाया गया है सभी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.
छवि खराब होती है
कांग्रेस विधायक महेश परमार का कहना है कि भक्त लंबी-लंबी लाइनों में लगे रहते हैं, वह घंटों कतार में खड़े रहते हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक का बेटा आता है और महाकाल लोक के अंदर तक ले जाता है. हालांकि इस दौरान अफसरों ने गाडिय़ों को रोका और एक्शन लेते हुए चालानी कार्रवाई भी की है, लेकिन भगवान के मंदिर में इस तरह की घटना से छवि खराब होती है.
विधायक पुत्र ने मांगी माफी
इस घटना के बाद विधायक पुत्र विक्रम सिंह ने माफी मांगी है. विक्रम सिंह के अनुसार गलती से नो एंट्री में घुस गए. उन्होंने कहा कि गलती तो हुई है. सभी पुलिस वाले पहचानते थे. हमने कहा कि जो भी फाइन होता है, वह ले लीजिए.
ये भी पढ़ें: विदिशा के विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, की ये बड़ी मांग