Narayan Tripathi Car Accident: मध्य प्रदेश में मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, राहत की खबर यह है कि विधायक और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं. हादसा मंगलवार की  देर रात का है, जब विधायक की गाड़ी सागर में गढ़ाकोटा के पास थी. यहां उनके वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना की जानकारी विधायक नारायण त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर खुद दी है.


विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि वे दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान गढ़ाकोटा के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हालांकि, गाड़ी में बैठे लोग सुरक्षित हैं. 


विंध्य जनता पार्टी का एलान
बता दें कि बीजेपी विधायक नारायम त्रिपाठी ने हाल ही में विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा की है, जिसको लेकर बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पार्टी 'विंध्य जनता पार्टी' का एलान किया है, जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई भी कर दिया गया है. विधायक का कहना है कि 2024 तक वह विंध्य को जिला बनवा कर रहेंगे. इस बात से बीजेपी नाराज चल रही है.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया कथा से मना
बीजेपी से बगावत के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके द्वारा आयोजित कराई गई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा अब नहीं होगी. इसका कारण बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के महंत ने खुद ही कथा से इनकार कर दिया है. इसपर विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है. कुछ लोगों ने उन्हें गलत जानकारी दी है, जिसकी वजह से कथा कैंसिल कराई गई है. इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी थीं.


रिपोर्ट- विनोद आर्य


यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri News: BJP से बगावत करते ही अकेले पड़े विधायक नारायण त्रिपाठी! धीरेंद्र शास्त्री ने भी ऐसे दिया झटका