Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं.


इसके साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे. वहीं मुख्यमंत्री चुने जाते ही मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद. जो जिम्मेदारी मिली है उसके लायक नहीं हूं लेकिन आपका प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो प्रयास करूंगा.


कौन हैं मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव 58 साल के हैं और उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं. इस बार वे 12941 वोटों से इस बार चुनाव जीते हैं. मोहन 1984 से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं. आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मोहन यादव साल 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे.


बता दें कि नाम के एलान से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र तोमर और वीडी शर्मा का नाम चल रहा था, लेकिन बीजेपी ने एक बार अपने फैसले से चौंका दिया है. पार्टी ने रेस में चल रहे सभी नामों के अलावा मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई है.


ये भी पढ़ें
Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, BJP ने अपने फैसले से चौंकाया