Waqf Board Law: वक्फ बोर्ड के कानून में बदलाव को लेकर उज्जैन आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है, 'वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर मुस्लिम समाज के लोग भी बीजेपी के साथ हैं. उनकी जमीन पर भी वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर लिया है.'
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने आने वाले समय में वक्फ बोर्ड के कानून में किए जाने वाले बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बदलाव आवश्यक हैं और समय की मांग भी. उन्होंने कहा कि बदलाव को लेकर मुस्लिम समाज के लोग भी सरकार के साथ हैं. इसका उन्होंने उदाहरण भी दिया.
'नए कानून का स्वागत कर रहा मुस्लिम समाज'
सांसद ने कहा, "कई मुस्लिम जनों की जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर लिया है. वक्फ बोर्ड बेवजह कई लोगों को परेशान कर रहा है, इसलिए मुस्लिम समाज के लोग भी सरकार द्वारा लाए जाने वाले नए कानून का स्वागत कर रहे हैं." अनिल फिरोजिया ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तीन तलाक का कानून खत्म हुआ है, उससे सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम समाज की उन महिलाओं के हुआ है जिन्हें पारिवारिक मामूली विवाद के चलते भी तीन तलाक बोलकर घर से बाहर दिया जाता था.
'भूमाफिया की तरह काम कर रहा है वक्फ बोर्ड'
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि वक्फ बोर्ड भू माफिया की तरह काम कर रहा है. केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर नया कानून ला रही है, जिसे फिलहाल समिति के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कई गरीब मुसलमानों की जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपने कब्जे में ले रखी है. देश में नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए, इसलिए सरकार का नया कानून ऐसे मुस्लिम परिवारों के लिए भी खुशी लेकर आएगा जो वक्फ बोर्ड की तानाशाही से परेशान थे.
यह भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'मैं किसी मजहब से नहीं, लैंड जिहाद के खिलाफ हूं, वक्फ बोर्ड पर शिकंजा जरूरी'