सीहोर: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन में नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने इस नए भवन के बन जाने से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. 


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि केवल रेलवे ही नहीं बल्कि सभी विभागों के उन्नयन का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के चहुंमुखी विकास के साथ ही लोगों के कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. कोरोना काल में हर गरीब परिवार को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लगभग सभी ट्रेनें प्रारंभ हो चुकी हैं. मुझे सीहोर में कुछ ट्रेनो के स्टॉपेज करवाने के लिए कहा गया है, उसपर कार्यवाही की जा रही है.


शिवराज सिंह चौहान ने फिर शुरू की है कल्याणकारी योजनाएं


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 2 साल से कोरोना के कारण बंद कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटी के जन्म और शिक्षा से लेकर विवाह तक की तमाम योजनाएं बनाई हैं. ताकि किसी भी गरीब मां-बाप को बेटी के लालन-पालन में कोई समस्या ना हो और जन्म पर गर्व हो. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए. उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी लेना चाहिए और जिस योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ लेने की पात्रता हो तो अवश्य लाभ लेना चाहिए. 


इस अवसर पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की विदेश यात्रा में जमीन-आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-18 घंटे काम करके देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक पार्टी के भावी पीएम राहुल गांधी नेपाल में पब के अंदर दारू का एक गिलास हाथ में लेकर चीन की महिला जासूस से डिस्कशन कर रहे हैं.


सबको पूजा-पाठ का है अधिकार


हनुमान चालीसा विवाद पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सभी को आराधना करने की स्वतंत्रता है. पर आराधना चिल्ला-चिल्ला कर नहीं होती है. हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है. राजस्थान सरकार ने प्राचीन मंदिर तोड़ दिए. दम हो तो मजार को हाथ लगाकर दिखाओ. औकात समझ में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का डीएनए ही खराब है.


यह भी पढ़ें


MP News: एक बेटे के दो-दो पिता, कोई भी अपनाने को तैयार नहीं, मां ने भी ठुकराया, जानिए क्या है कहानी


Power Crisis: मध्य प्रदेश में आ सकता है बड़ा बिजली संकट, पावर प्लांट में हो सकती है पानी और कोयले की कमी