(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raashid Alvi Statement: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- कानून के तहत दंड दिलाने का प्रयास करेंगे
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना 'राक्षस' से कर दी. इस पर बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निशाना साधा है.
Raashid Alvi Statement: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने कहा कि कांग्रेस ‘विक्षिप्तों’ की पार्टी बन गई है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम क़ानून के अंतर्गत इन्हें दंड दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने क्या कहा?
बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जो कहा है, यह निश्चित रूप से विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है. हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं. ये इन्हें नहीं समझ सकते हैं. हम क़ानून के अंतर्गत इन्हें दंड दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.”
राशिद अल्वी ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी अपने बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए. आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं.
राशिद अल्वी ने कहा, “आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए. आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं. आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है.”
अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमी राक्षस से करते हुए कहा, जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैद्य के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे. उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्री राम का नारा लगा रहा था. जय श्री राम का नारा सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे. राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने से पहले स्नान करने भेज दिया था. तभी अप्सरा ने हनुमान जी को बताया था कि तुम्हें स्नान करने के लिए भेजने वाला कोई मुनि नहीं है बल्कि घोर राक्षस है. इसलिए सभी को समझना चाहिए कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले कोई मुनि नहीं है बल्कि वह राक्षस है जिन से हमें होशियार रहना है.
Habibganj Railway Station: साध्वी प्रज्ञा ने की हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
Madhya Pradesh News: झाबुआ में धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे लोगों की हुई गिरफ्तारी