Habibganj Railway Station: साध्वी प्रज्ञा ने की हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं.
Habibganj Railway Station: भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को यहां के अपने दौरे में आधुनिक सुविधाओं से लैस इस नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं.
इसी को देखते हुए ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं. मुझे विश्वास है कि मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा करेंगे.’’
भोपाल में 15/11/2021को मान. PM श्री @narendramodi जी का #जनजातीय_गौरव_दिवस
पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं मुझे विश्वास है कि मान.मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्वPM श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर होने की घोषणा करेंगे और मेरे पूर्व से इस आग्रह की पूर्णता होगी।
">
इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने भी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है. वहीं सबसे पहले हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने थी. आपको बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:-