(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: कानून व्यवस्था पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का आरोप, पुलिस को रिश्वत देने के लिए बेटियां बेंचते हैं लोग
MP News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके इलाके में लोग अपनी बेटियों को बेचकर पुलिस को रिश्वत देते हैं. उनके इस पर कांग्रेस ने 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' अभियान पर सवाल खड़े किए हैं.
Bhopal: यहां की बीजेपी (BJP) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya singh thakur) के एक ताजा बयान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बवाल मचा हुआ है. उन्होंने कहा है कि उनके इलाके में लोग अपनी बेटियों को बेचकर पुलिस को रिश्वत देते हैं. कांग्रेस (Congress)ने उनके इस बयान को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. उसने इसके जरिए 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' अभियान पर सवाल खड़े किए हैं. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने यह बयान शनिवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में दिया था.हालांकि बीजेपी सांसद के बयान को एक गांव के सरपंच ने नकार दिया है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहां दिया यह बयान
इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,''जिन दो गांवों को उन्होंने गोद लिया है,वहां के लोगों के पास आजीविका का काई साधन नहीं है. वहां लोग देसी शराब बनाते हैं और बेचते हैं.पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है और ये गरीब लोग पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेच देते हैं.''व्यापार मंडल ने सांसद की ओर से गोद लिए गए गांवों के बच्चों के लिए जरूरत की सामग्री भेंट करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी कार्यक्र में उन्होंने पुलिस को रिश्वत देने के लिए बेटियों को बेचने की बात उन्होंने कही.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने क्या कहा
कार्यक्रम के मंच से संगठन का आभार जताते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी पीड़ा व्यक्त की.उन्होंने कहा कि जो गांव मैंने गोद लिए हैं,उन गांवों के ग्रामीणों की स्थिति बेहद दयनीय है.गांवों में करीब 300 बच्चे हैं, जिन्हें मैंने गोद लिया और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने,उनकी शिक्षा आदि की व्यवस्था के लिए प्रयास करती रहती हूं.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बायान के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में क्यों नहीं उठाया? उन्होंने अपने बायन से यह साबित कर दिया है कि 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' योजना बीजेपी के लिए सिर्फ एक नारा है.
सरपंच ने सांसद के बयान को नकारा
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दो साल पहले संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले का खजूरी बंगला गांव गोद लिया था.इससे पहले उन्होंने भोपाल का बंगरसिया गांव गोद लिया था. बीजेपी सांसद के दावे को खजूरी बंगला पंचायत के सरपंच हेमराज गौर ने नकार दिया है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में शिक्षित और नौकरी पेशा लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों गांवों के अलावा आसापास के गांवों में भी कच्ची शराब नहीं बनाई जाती है.उन्होंने कहा कि कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसने कभी पुलिस को रिश्वत देने के लिए ऐसा कदम उठाया हो.
ये भी पढ़ें
Cheetah in KNP: नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा में तैनात हैं दो हाथी, जानिए उनके नाम और काम
MP: 24 घंटे खान-पान की दुकान खोले जाने की मांग, BJP व्यापारी प्रकोष्ठ ने DM को सौंपा पत्र