MP Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- क्या राहुल गांधी पढ़ते हैं दिग्विजय सिंह की लिखी स्क्रिप्ट
इंदौर में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुचे हुए थे. इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना चिंता का विषय है.
Indore News: इंदौर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. ये देश की सुरक्षा, मान सम्मान के लिए चिंता का विषय है. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी क्या दिग्विजय सिंह की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? उन्होंने भी बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया था. अब राहुल गांधी भी हर बात का प्रूफ मांगते हैं.
राहुल और कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी के आरएसएस को लेकर दिए बयान पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पुराने नेताओं ने आरएसएस को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है. आरएसएस को राहुल के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महू में डॉ भीमराव अंबेडकर की स्मारक पर जाने को लेकर कहा की बाबा साहब आंबेडकर का अपमान राहुल जी के पूर्वजों ने कितना किया ये सभी को पता है. मोदी सरकार ने तो विदेशों में भी बाबा साहब के नाम का तीर्थ बनाया है. इसलिए उसे अपने आस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.
गुजरात में सरकार बनाने का किया दावा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुजरात के दौरे से लौटे हैं. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में इतिहास बनेगा और वहां बीजेपी को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी. वीडी शर्मा ने अगले वर्ष होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के प्रचंड जीत का दावा किया. कमलनाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि सलूजा जी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं आए. उन्होंने ये भी कहा कि विधायक तोड़ने का काम हमारा नहीं है. जो देश, समाज, संस्कृति के लिए काम करना चाहता है उसको हम स्वीकार करेंगे.
MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब