MP Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने फिर राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर करारा हमला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की यात्रा पर भी तीखा तंज किया. सुधांशु त्रिवेदी जबलपुर में आयोजित तीसरी विश्व रामायण कांफ्रेंस (World Ramayana Conference) में भाग लेने आए थे.


जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में
सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यात्रा निकाले जाने के सवाल पर कहा कि, "वे समाधान यात्रा निकाल रहे हैं और उनके गठबंधन के सहयोगी मल्लिकार्जुन खरगे दूसरी यात्रा निकाल रहे हैं. मुझे लगता है कि जितनी भी यात्राएं निकल रही हैं, वो विपक्ष की एकता के समाधान के लिए नहीं, बल्कि नेताओं के अहंकार के घमासान के लिए अधिक हैं."


कमल हसन पर जमकर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने फ़िल्म स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) द्वारा राहुल गांधी का इंटरव्यू लिए जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में ख़ुद की पार्टी बनाकर 3 प्रतिशत वोट पाने वाले कमल हसन राहुल गांधी का इंटरव्यू ले रहे हैं. इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?'


'यात्रा से भारत जुड़ रहा या कांग्रेस?'
राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोग भटके हुए युवाओं को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं और इस बीच भारत जुड़ रहा या कांग्रेस जुड़ रही ये वे समझ सकते हैं. राहुल गांधी का साथी 35 साल का छात्र नेता है, जिसकी ख्याति 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की संज्ञा से जुड़ी है. तो समझा जा सकता है कि इतने नफरती सामानों को लेकर वे कौन से मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: इस वित्तीय साल में शिवराज सरकार ने लिया 12 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, अब विपक्ष के निशाने पर