Uma Bharti on Women Reservation Bill: मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा और आगामी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को दोनों से पारित करवा कर, इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. सियासी जानकार आने चुनाव में बीजेपी को इससे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी सरकार को मुश्किलों में खड़ा कर दिया है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल आपत्ति जताई है.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, इसमें ओबीसी महिलाओं को आरक्षण दिये जाने की मांग की है. महिला आरक्षण पर हमेश पर मुखर रहीं उमा भारती ने कहा कि वह पार्टी को कमजोर नहीं करना चाहती हैं, लेकिन महिलाओं को ओबीसी आरक्षण दिलवाकर रहूंगी. एक तरफ बिल पर आम सहमति और दूसरी तरफ उमा भारती के बिल पर ओबीसी आरक्षण की मांग करते हुए सवालिया निशान लगाना, चुनाव से पहले बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिरते हुए नजर आ रहा है.
ओबीसी आरक्षण पर सीएम शिवराज ने क्या कहा?
इससे पहले बीजेपी सांसद उमा भारती ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के साथ टिकट देने की मांग उठाई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा दिया है. उन्होंने कानून लागू होने के बाद इस पर कुछ करने की बात कही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल को पेश किया था, जिस पर लोकसभा में सिर्फ दो लोगों ने विरोध किया, जबिक राज्यसभा में निर्विरोध रुप इसे आम सहमति के साथ पारित कर दिया गया. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद ये बिल कानून का रुप ले लेगा.
ये भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- 'अपने आचरण को देखते...'