Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का राजस्थान सरकार पर निशाना, जानिए क्या कहा?
Indore News: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान सरकार को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि राज्य में अनुसूचित और जनजाति के साथ अत्याचार हो रहे हैं.
Indore News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जयपुर में हुए कांग्रेस की रैली पर राजस्थान सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है. दरअसल, रविवार दोपहर शहर के गांधी हाल में शाकाहार को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने भाग लिया. पत्रकारों ने जब उनसे जयपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर आयोजित रैली पर सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान सरकार को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि दुर्भाग्य से अनुसूचित और जनजाति के साथ अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ रेप ओर छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा, ''राजस्थान में मैं तो सलाह दूंगा कि कांग्रेस आलाकमान के सामने अपने नंबर बढ़ाने के लिए आंदोलन करने की अपेक्षा अपने राज्य को देखें. कानून व्यवस्था ठीक हो, महिलाएं आत्म सम्मान के साथ रह सके. अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाएं सम्मान के साथ रह सकें.''
सचिन पायलट को लेकर कही ये बड़ी बात
सचिन पायलट की आंदोलन से दूरी बनाए रखने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी गलत काम करेंगे तो अच्छे लोग दूर रहेंगे. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा निमाड़ में किसान सम्मेलन कर रहे जिसमें कांग्रेस का बैनर इस्तेमाल नहीं कर रहे, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अरुण यादव के सामने 56 भोग की थाली सजी हुई थी. वह पूर्व सीएम कमलनाथ ने ले ली तो अरुण यादव खाली बैठेंगे तो नहीं. कुछ न कुछ तो करेंगे ही.
यूपी में कांग्रेस की स्थिति पर दी प्रतिक्रिया
यूपी में कांग्रेस की प्रियंका गांधी की स्थिति को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की स्थिति है, वही उत्तर प्रदेश में भी होगी. वहीं, इंदौर शहर में कमिश्नरी लागू होने पर आईएएस लॉबी के विरोध के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार कोई भी निर्णय लेती है तो हमें उसका सहयोग करना चाहिए और भरोसा रखना चाहिए कि कमिश्नरी प्रणाली का आमजन को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-
Neemuch Crime News: बेरोजगार पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद लगाई फांसी, सदमे में हैं बच्चे