JP Nadda in Bhopal : बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  22 जुलाई को भोपाल आएंगे. वो बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे. पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जेपी नड्डा इससे पहले जून के अंतिम हफ्ते में 27 जून को भोपाल आए थे. उस दौरान उन्होंने भोपाल में देर रात तक मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Shahrma) और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ बैठक की थी.यह बैठक एक होटल में आयोजित की गई थी. 


जेपी नड्डा का भोपाल दौरा
इस दौरान जेपी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं से चुनाव का रोडमैप जानने के साथ यह पूछा था कि केंद्रीय नेतृत्व से उनकी अपेक्षाएं क्या-क्या हैं. उन्होंने यह भी पूछा था कि अन्य राज्यों के जो कार्यकर्ता आए हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में कहां-कहां भेजा जाए. इसका ब्यौरा उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मांगा था. 


बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का दावा


इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में आज संघर्ष का शंख फूंक गया है. युद्ध के नगाड़े बज गए हैं. हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकार्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएंगे और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी. वहीं वीडी शर्मा ने कहा था कि भोपाल के सभी कार्यकर्ता आज पलक पावड़े बिछाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत में जुटे हैं.


अमित शाह का भोपाल दौरा
जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल का दौरान किया था. उन्होंने बीजेपी नेताओं की एक मैराथन बैठक ली थी. उनके साथ मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी आए थे. इसके कुछ दिन बाद ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश की चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बना दिया गया. इस बीच खबर आई है कि अमित शाह 30 जुलाई को फिर भोपाल आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान अब तक की चुनाव तैयारियों का हिसाब-किताब लेंगे. 


 


ये भी पढ़ें: Mahakal Sawari: महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मकान पर चला बुलडोजर