MP NEWS: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार, इन वर्गों की साध रहा रहा है सत्ताधारी दल
Bhopal: राजनीतिक जानकारों के कहना है कि दलित वर्ग की सुमित्रा बाल्मीकि के साथ ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को राज्यसभा का टिकट देकर बीजेपी ने बड़े मतदाता वर्ग को साधने का काम किया है.
![MP NEWS: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार, इन वर्गों की साध रहा रहा है सत्ताधारी दल BJP nominated Sumitra Balmiki as Rajya Sabha candidate ann MP NEWS: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार, इन वर्गों की साध रहा रहा है सत्ताधारी दल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/de83361c04f2ad1862d76ed6bb8cba0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh: बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा सदस्य के लिए दूसरे नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने जमीनी कार्यकर्ता और दलित वर्ग से आने वाली सुमित्रा बाल्मीकि (Sumitra Balmiki) को राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने इंदौर की कविता पाटीदार को भी राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन के लिए भोपाल (Bhopal) रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में सुमित्रा बाल्मीकि ने केंद्रीय नेतृत्व और संगठन को इसके लिए धन्यवाद दिया.
बीजेपी की बड़े मतदाता वर्ग को साधने की कोशिश
वहीं, राजनीतिक जानकारों के कहना है कि दलित वर्ग की सुमित्रा बाल्मीकि के साथ ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को राज्यसभा का टिकट देकर बीजेपी ने बड़े मतदाता वर्ग को साधने का काम किया है. महिला, दलित और ओबीसी वोटर्स के हिसाब से बीजेपी का यह फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.
तीन बार पार्षद रह चुकी हैं सुमित्रा बाल्मीकि
गौरतलब है कि सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर में तीन बार पार्षद चुनी जा चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार जबलपुर से दो राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता विवेक तंखा को दोबारा राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है. वहीं बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि का चयन करके जबलपुर की झोली में राज्यसभा के दूसरे सदस्य के सौगात दी है. सुमित्रा बाल्मिकि जबलपुर की वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार की पार्षद रह चुकी हैं. इसके साथ-साथ जबलपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद पर भी सुमित्रा बाल्मीकि ने काम किया है. वहीं संगठन में सुमित्रा ने महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद को भी संभाला हैं.
यह भी पढ़ें:
MP News : मध्य प्रदेश के 21 हजार 77 स्कूलों में हैं एक-एक शिक्षक, इतने शिक्षकों की है जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)