MP Politics: लाडली बहना योजना को भूले BJP नेता, नारी सम्मान योजना में खामी बताने लगे, कमलनाथ से किए सवाल
Nari Samman Yojana: कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी की लाडली बहना योजना के जवाब में नौ मई को नारी सम्मान योजना लॉन्च की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में इस योजना की शुरुआत की.
BJP On Congress Nari Samman Yojana: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से अचानक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में हाइट पर आई भारतीय जनता पार्टी (BJP)अब कांग्रेस (Congress) द्वारा लांच की गई नारी सम्मान योजना में उलझकर रह गई है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लाडली बहना योजना की ब्रांडिंग छोडकर अब कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की बुराई खोजने में जुट गए हैं. वहीं कांग्रेस के नेता अब मध्य प्रदेश की सभी जिलों और तहसीलों में नारी सम्मान योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाने हैं. योजना में 25 मार्च से आवेदन भरे जाने की शुरुआत हुई थी. ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाकर योजना के आवेदन पत्र भरे गए. 30 अप्रैल आवेदन फार्म भरे जाने की अंतिम तारीख थी. 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी और 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा. हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि पहुंचना शुरु हो जाएगी.
कांग्रेस ने नौ तारीख को लॉन्च की योजना
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी की लाडली बहना योजना के जवाब में नौ मई को नारी सम्मान योजना लॉन्च की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में इस योजना की शुरुआत की. इस मौके पर कमलनाथ के साथ उनके बेटे सांसद नकूल नाथ और पत्नी भी मौजूद रहे. नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये देने का दावा किया है. साथ ही कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के दाम भी निर्धारित कर 500 रुपये करने का वादा किया है. योजना की घोषणा के बाद से कांग्रेसी वकर्स ने फॉर्म भरने की भी शुरुआत कर दी है.
नारी सम्मान योजना आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी, विधानसभा क्षेत्र और घर के एड्रेस की जानकारी देनी होगी. कांग्रेसी वर्कर महिलाओं को यह भी बता रहे हैं कि नारी सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म में भी आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है.
नारी सम्मान योजना में उलझी बीजेपी
वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता बीजेपी की लाडली बहना योजना की ब्रांडिंग छोड़ नारी सम्मान योजना में खामी निकालने में उलझ गए हैं. एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विदिशा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ की नारी सम्मान योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा "शर्म करें, झूठ पर राजनीति नहीं होती. फरेब पर राजनीति नहीं होती. आश्वासनों पर राजनीति नहीं होती.
कमलनाथ से पूछना चाहता हूं 15 महीने आप की सरकार थी आपने गरीबों के हक और अधिकार को छीनने के अलावा कुछ नहीं किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार एक हजार लाड़ली बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने का काम करने जा रही है. प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख बहनों को अगले महीने से एक हजार रुपये की राशि मिलने लगेगी. कमलनाथ इतना झूठ मत बोलिए.आपके झूठ को मध्य प्रदेश की जनता ने पहचाना है."
बीजेपी की महिला नेत्रियों ने भी कसा तंज
बीजेपी की तीन महिला नेत्रियों ने भी संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो महिलाओं को आइटम और टंच माल कहते हैं, वो क्या नारी सम्मान करेंगे. यह तो मध्य प्रदेश के साथ नया धोखा है. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के नाम पर मध्य प्रदेश कि महिलाओं के साथ नया फरेब शुरू किया है. पूर्व मंत्री चिटनीस ने कहा कि जिसे नारी सम्मान कहा जा रहा है, वो नारी सम्मान नहीं बल्कि कांग्रेस कल्याण की कवायद है. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि महिलाओं का पोषण आहार का निवाला छीनने वाले अब नारी सम्मान की बात कर रहे हैं.
वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरत देवी ने कहा "कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुझे आइटम कहा था. ये महिलाओं को टंच माल कहते हैं. क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने लायक भी हैं क्या." इसी तरह पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है. स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन दिए हैं, जबकि कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों को लोन देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को नारी सम्मान देने की बात कर रहे हैं. यह झूठ फरेब की राजनीति है. इसी तरह प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित प्रदेश के अनेक नेता भी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर सवाल उठा चुके हैं.
Bhopal: भोपाल के पूर्व BJP विधायक रमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द की थी शिकायत