आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए बीजेपी (BJP) ने तैयारी तेज कर दी है. मध्य प्रदेश (MP) में 5 जिला अध्यक्ष बदलने के बाद बीजेपी ने कार्यकर्ताओं  का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. प्रशिक्षण शिविर का मकसद सत्ता और संगठन में तालमेल बिठाना है. धार (Dhar) के मांडू में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किया. 3 दिनों तक बीजेपी निकाय चुनाव में हार पर मंथन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मीडिया को बताया कि पिछले दो वर्षों में बीजेपी से बहुत प्रभावित हुआ हूं.


बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर


उन्होंने कहा कि पार्टी में हर एक की बात सुना जाना काबिले तारीफ है. राहुल गांधी के 'दो इंडिया दो भारत' के बयान पर सिंधिया ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने घर को संभाले, देश की चिंता बाद में करे. मुझे लगता है कि कांग्रेस को हमारी चिंता करने से ज्यादा खुद की चिंता करनी चाहिए. पहले दिन प्रशिक्षण शिविर को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि बीजेपी मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है. इस बार चुनाव के कारण बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर देरी से शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग विषय, राजनीतिक परिदृश्य और जरूरी मुद्दों पर बात की जाएगी. अलग-अलग सत्रों में कार्यकर्ताओं को चुनावी फतह के प्रबंधन गुर भी सिखाए जाएंगे.


Sehore: नौकरी की मांग के लिए युवाओं ने निकाली 200 KM लंबी पदयात्रा, सीहोर पहुंचने पर मिला जनसमर्थन


आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी


वीडी शर्मा से पूछा गया कि क्या प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर बीजेपी विधानसभा चुनाव का आगाज कर रही है? जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर चुनाव तक सीमित नहीं हैं. चुनाव हमारा मुख्य हिस्सा है. हमारे पीएम मोदी कहते हैं कार्यकर्ता को राजनीति के साथ सामाजिक निर्वाह भी करना है. केवल सत्ता या सरकारों तक सीमित नहीं रहना है. उन्होंने बताया कि जिलों और मंडलों के प्रशिक्षण शिविर हो चुके है. अब प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने का काम करेंगे. प्रशिक्षण शिविर से पहले गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भिंड, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और कटनी जिलाध्यक्षों को बदलते हुए नए जिलाध्यक्षों के नामों का एलान किया है. जिलाध्यक्षों का बदला जाना आगामी चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है. दूसरी बड़ी सर्जरी में जल्द ही करीब 18 जिलाध्यक्षों के बदले जाने की चर्चा है.


Mahakal Corridor: उज्जैन दोरे पर सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, जानें- पूरा शेड्यूल?