MP BJP Meeting: भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में सभी को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर काम करेंगे तो आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. दरअसल कुछ ही महीनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियां चुनावी तैयारी करने मे जुट रही है.
वहीं सबसे एक कदम आगे बीजेपी पार्टी द्वारा विधानसभा का चुनावी बिगुल बजा दिया गया है. जिसके चलते रविवार को भोपाल के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का भूमिपूजन करने आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी वरिष्ठ नेताओं से चुनावी चर्चा की. वहीं जेपी नड्डा ने शाम को कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया जहां प्रदेश में चल रहे सभी वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किए जा रहे कार्य पर सवाल खड़े करते हुए बैठक में मौजूद सभी नेताओ को मिलकर काम करने की सख्त हिदायत दी.
जेपी नड्डा- 'टीम वर्क का अभाव'
भोपाल में हुई कोर कमेटी की करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, सत्यनारायण जटिया भी मौजूद थे. बैठक के दौरान भोपाल में 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होना है, इस दौरे को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की गई. अप्रैल में पीएम मोदी के दो बार भोपाल के दौरे होने हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई.
इसके बाद बैठक जेपी नड्डा द्वारा प्रदेश में बीजेपी नेताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सवाल उठाते हुए सख्त लहजे में कहा गया कि ये सलाहकार समिति नहीं, बल्कि एग्जीक्यूट करने वाली कमेटी है. यहां पर टीम वर्क का पूरी तरह से अभाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है. अगर टीम एक साथ काम करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा.
'51 फीसदी वोट शेयर पर काम करने जरूरत'
साथ ही बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में तंत्र पर विकास कम किया जाए. उन्होंने बूथ को मजबूत करने और अपने जमीनी कार्यकर्ताओं पर विश्वास रखने की बात करते हुए कहा कि पार्टी अगर 51 फीसदी वोट शेयर पर काम करे, तो मध्य प्रदेश में जो 200 पार का लक्ष्य है, उसे पा सकेंगे.
वहीं पार्टी दफ्तर में चली इस कोर कमेटी की बैठक में जेपी नड्डा के सामने संगठन की ओर से कामकाज का ब्यौरा भी रखा गया. साथ ही बताया गया कि अब लगातार कोर कमेटी की बैठकें हो रही है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष के द्वारा पार्टी के कार्य करने के गति को लेकर सख्त लहजे में कहा गया कि कोर कमेटी की बैठक भी एक से डेढ़ माह में कर रहे हैं. जबकि ये हर 15 दिन में होनी चाहिए और उसी से अगली बैठक की तारीख भी तय करना चाहिए. वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का 'ब्लू प्रिंट' होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP Politics: BJP नेता गौरीशंकर बिसेन के बिगड़े बोल, कहा- 'मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी'