Shivraj Singh Chouhan News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर की जीत दर्ज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार तारीफ की जा रही है. उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बताया जा रहा है. कांग्रेस के इस हृदय परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा है कि उनकी पार्टी में व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन सब कुछ तय करता है.


लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर तारीफ की. मध्य प्रदेश और देश के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बता दिया. इस बयान के मायने अलग-अलग प्रकार से निकाले जा रहे हैं. 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के सर्वमान्य नेता हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई लेकिन देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह कांग्रेस तय नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन सब कुछ तय करता है. जो संगठन निर्णय लेगा, इस आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है. यह सर्वे के माध्यम से भी सामने आ चुका है. 


कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा- कोई टिप्पणी नहीं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक से जब एबीपी न्यूज़ में शिवराज सिंह चौहान को लेकर कांग्रेस नेताओं के सॉफ्ट कॉर्नर के बारे में पूछा तो वे चौंक गए. उन्होंने कहा कि किस कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में बयान दिया ? इस पर जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए बयान की जानकारी दी गई तो उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने उनकी तारीफ की है, उन्हें ही आगे बयान देना चाहिए.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की मांग- 'शिवराज सिंह चौहान बनें पीएम, ऐसा नहीं होता है तो...'