BJP Road Show in Sehore: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है. पिछले एक पखवाड़े से प्रदेश का आंकड़ा 25 से 50 के बीच बना हुआ है. लेकिन करीब 3 महीने बाद यह 100 से ऊपर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साल के पहले दिन शिरडी में थे. उन्होंने वहीं से चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के नाम अपना पहला संबोधन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. सभी को सचेत रहकर मुकाबला करना है.
लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने सीएम के इस संदेश की भी धज्जियां उड़ा दी. आष्टा विधानसभा में रैली-जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते रहे. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ सप्ताह पहले युवा मोर्चाओं की जिलाध्यक्ष की नई लिस्ट जारी की थी, जिसमें सीहोर जिले के युवा मोर्चा का अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार को बनाया गया है, जिसके बाद से जिले भर में भव्य स्वागत रैली-जुलूस निकला जा रहा है.
बीजेपी विधायक ने भी नहीं लगाया था मास्क
इस बीच सरकार और जिला प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सख्त सजग है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कोरोना की सारी गाइडलाइन्स को दरकिनार कर धज्जियां उड़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के आष्टा विधायक रधुनाथ मालवीय सहित तमाम पदाधिकारी रैली में उपस्थित थे. जहां कई लोग बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था. इस तरह से सीएम के गृह जिले में उनके ही पार्टी के लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
FIR on Actor Vicky Kaushal: शादी के बाद मुश्किल में पड़े विक्की कौशल, जानें- क्यों इंदौर में शख्स ने किया केस?
Indore: इंदौर पहुंचे राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष, किसानों को लेकर कही ये बात