MP News: चुनाव नजदीक आते ही सत्ताधारी दल बीजेपी ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ा दिया है. बीजेपी ने इंदौर शहर के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके जरिए बीजेपी नेता अपने वोटर्स को साधने का प्रयास करते नजर आएंगे. इंदौर नगर बीजेपी द्वारा 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. 


30 मई से 30 जून तक चलेगा अभियान


भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश संगठन निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगा. जिसके अंतर्गत नगर,मंडल, शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने का इरादा


बीजेपी नेताओं की मानें तो इस अभियान के अंतर्गत व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा जिसमें प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. इसके साथ ही लोकसभा विधानसभा क्षेत्रो में बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. यानि इस अभियान के जरिए पार्टी सभी को साधने का प्रयास करती नजर आ रही है. 


8 सदस्यों की बनाई गई समिति


विशेष जनसंपर्क अभियान को लेकर नगर में 8 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है जिसमें मीडिया, आईटी, सोशल मीडिया, लाडली बहना योजना जैसे विषयों पर सदस्य काम करेंगे. 


चुनावी राज्यों में चलेगा विशेष जनसंपर्क अभियान


आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने वाले है. ऐसे में चुनावी राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में बीजेपी विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है. अभियान की शुरूआत पीएम मोदी की जनसभा से होगी. पीएम मोदी इन चुनावी राज्यों में भी जनसभाओं को संबोधित करने वाले है. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बस 2 दिन का समय बाकी, बृजभूषण सिंह बोले- 'पहलवानों के मेडल की कीमत सिर्फ 15 रुपये'